साल 2024 में होने वाले आम चुनाव और इसी साल के आखिरी में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी हलकों मे तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज सुबह यानी शानिवार को पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की है. जिसमें छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सरोज पाण्डेय, लता उसेंडी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 राष्ट्रीय महामंत्री, 1 राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय सचिव सहित कोषाध्यक्ष और सह कोषाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है.