रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा अंतर्गत ग्राम छुहिया के किसान कन्हैया चंद्राकर ( 52 वर्ष ) के आत्महत्या मामले में एक 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.

इस 5 सदस्यीय जांच समिति में विधायक ननकी राम कंवर, सांसद चुन्नी लाल साहू, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा पवन साहू, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा संदीप शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष महासमुंद रूपकुमारी चौधरी शामिल है. यह समिति संबंधित स्थान का शीघ्र दौरा कर इस घटना से संबंधित तथ्यों का अन्वेषण कर अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी.

