बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी है. इसके चलते अब बारिश आफत बनती जा रही है. जिले में कई मकान, सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. नैमेड से कुटरू मुख्यमार्ग अब भी बंद हैं. बासागुड़ा पोटाकेबिन में देर रात पानी घुस गया. इसके बाद बाढ़ की संभावना को देखते हुए वहां से बच्चों को सारकेगुड़ा शिफ्ट किया गया है. दूसरी ओर उल्टी-दस्त और मलेरिया से पीड़ित एक छात्र की मौत हो गई हैं. छात्र को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन बाढ़ ने रास्ता रोक लिया.

बीजापुर तहलीदार डीके ध्रुव ने बताया कि पामलवाया के पास पेड़ गिरने से कुछ देर मार्ग अवरुद्ध रहा. गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग बहाल कर दिया गया हैं. बीजापुर के कोकडापारा में रात को सड़क पर घुटनों तक पानी पहुंच गया था. वहीं कुटरू तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अम्बेली नाला उफान पर होने से यहां लगातार जलस्तर बढ़ रहा था. तुमला नाला भरा होने से नैमेड से कुटरू मार्ग अब भी बंद है. भैरमगढ़ तहसीलदार मोहन लाल ने बताया कि फुलगट्टा में पानी नाला के बराबर चल रहा था.
मिंगाचल नदी में भी पानी नाला से बराबर चल रहा है. लेकिन बाढ़ की स्थिति नहीं हैं. बारिश की वजह से कर्रेमरका में 11 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. पटवारी को मौका मुआयना कर मुआवजा प्रकरण बनाने के लिए कहा गया हैं. उसूर तहसीलदार फानेश्वर सोम ने बताया कि इलमिडी से बुरका पारा मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त हुआ हैं. वहीं यंगपल्ली से बीजपारा मार्ग तक पीएमजीएसवाय द्वारा बनाई गई सड़क उखड़ गई हैं. तिम्मापुर, लिंगागिरी व चिंताकोंटा में बारिश के चलते चार से पांच मकान टूट गए हैं.
तहसीलदार सोम ने बताया कि बीती रात को बासागुड़ा पोटाकेबिन में पानी घुसने से अब वहां से बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से सारकेगुड़ा आश्रम में शिफ्ट किया जा रहा हैं. वही गंगालूर तहसीलदार अश्वनी गावड़े ने बताया कि चेरपाल नदी में रात भर पानी पुल से ऊपर चल रहा था. सुबह से नदी का जलस्तर कम होते दोपहर तक यह मार्ग बहाल हो गया था. वही भोपालपटनम तहसीलदार सूर्यकांत ने बताया कि फिलहाल उनके तहसील में कही भी बाढ़ के हालात नहीं हैं. सभी रास्ते खुले हुए हैं.
बाढ़ के चलते अस्पताल नहीं पहुंच सका छात्र, रास्ते में तोड़ा दम
रेड्डी के संकुल समन्यवक सुधीर नाग ने बताया कि पदमुर प्राथमिक शाला में पांचवी क्लास में अध्यनरत राजमन गोंदे (11) पुत्र छन्नू गोंदे की मंगलवार को मौत हो गई. छात्र पांच छह दिन पहले उल्टी दस्त व मलेरिया से पीड़ित था. मंगलवार को उसे इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र रेड्डी लाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते मे जारगोया के पास छात्र ने दम तोड़ दिया. बताया गया है कि पदमुर व रेड्डी के बीच मिंगाचल नदी में बाढ़ होने से बीमार छात्र समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सका और रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
जिले में आज 156.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज
अधीक्षक भू-अभिलेख बीजापुर से मिली जानकारी के अनुसार जिले में गुरुवार तक 156.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. तहसीलवार बात करें तो बीजापुर में 205.0 मिली मीटर, गंगालूर मे 200.0 मिली मीटर भैरमगढ़ मे 130.0, कुटरू मे 156.7 मिली मीटर, भोपालपट्टनम मे 98.0 मिलीमीटर तथा उसूर तहसील मे 147.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. चालू मानसून के दौरान जिले में 01 जून से अब तक 994.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.
