
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी एक नवंबर यानि कल से शुरू हो रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने किसानों के लिए एंड्रायड एप ‘टोकन तुंहर हाथ’ लांच की है. किसान ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीके से टोकन ले सकेंगे. प्रदेश में कुल 2,497 केंद्राें में पहले ही दिन के लिए 2800 क्विंटल धान खरीदी-बिक्री का टोकन काटा जा चुका है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव वर्मा जी ने बताया कि खरीदी केंद्रों में चेकलिस्ट अनुसार फड़, कांटा बांट, कंप्यूटर और आर्द्रतामापी यंत्र पहुंचा दिए गए हैं. ट्रायल रन में धान की आदर्ता मापी जा चुकी है.
धान पंजीयन की आखिरी तिथि आज
इस खरीफ वर्ष 2022-23 के लिए एक लाख 29 हजार नए किसानों ने एक लाख नौ हजार हेक्टेयर रकबे का नया पंजीयन कराया है. पिछले वर्ष के मिलाकर अब तक 25 लाख 23 हजार किसानों ने 29.42 लाख हेक्टेयर रकबे का पंजीयन करा लिया है. पिछले खरीफ वर्ष में धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों की संख्या 24 लाख 5 हजार थी. धान खरीदी के लिए वर्तमान में लगभग तीन लाख 92 हजार गठान नए, पुराने बारदाने उपलब्ध हो चुके हैं. इसके अलावा नए बारदानों की प्राप्ति और पुराने बारदानों के संकलन और सत्यापन का कार्य चल रहा है.