कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा कर दी है. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को चेयरमैन बनाया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने 22 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की.


इसके साथ ही कमेटी में सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव के अलावा समिति में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, अनिला भेड़िया, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, रुद्रगुरु और मोहन मरकाम सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू समेत तमाम बड़े नेता को शामिल किया गया है. महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआइ और सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष को भी समिति में शामिल किया गया है.
