कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर चिल्फी घाटी में एक बार फिर लंबा जाम लग गया है. घाटी में दो ट्रक खराब हो जाने के कारण 20 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस के जवान जाम को हटाने में जुट गए हैं.

बताया जा रहा है कि, नेशनल हाईवे 30 चिल्फी घाट में नागमोड़ी के पास दो ट्रक के खराब हो जाने से लगभग 20 किमी तक जाम लगा हुआ है. रास्ते में फंसे ट्रक चालक बलवीर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम से जाम में फंसे हुए हैं. यहां आए दिन इस तरह का जाम लगता रहता है सड़क जाम की वजह से यात्री बस सवार और ट्रक चालक काफी परेशान हैं. बीच सड़क पर पहले तो खाने-पीने की चीजों की किल्लत और ऊपर से लगातार हो रही बारिश ने फंसे हुए लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. दो ट्रकों की खराबी से रातभर से रास्ते पर आवागमन ठप है. जानकार आए दिन इस तरह की आने वाली परेशानी को दूर करने स्थाई उपाय की बात कह रहे हैं.
