डोंगरगढ़ : जंगल के रास्ते ठाकुरटोला चिचोला होते हुए महाराष्ट्र (कट्टीपार) ले जा रहे 11 मवेशियों को वाहन समेत पुलिस ने जप्त किया है. छोटे पिकअप वाहन में ठूंस ठूंस कर मवेशियों को भरा गया था, जिससे कई मवेशी घायल हो गए है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल के रास्ते मवेशियों को महाराष्ट्र के कट्टीपार ले जाया जा रहा है. पुलिस ने रामाटोला केस पास घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा, पुलिस को देखकर मवेशी तस्कर भाग खड़े हुए. पुलिस द्वारा वाहन से 8 बैल तथा 3 गाय को जप्त कर गौशाला भेजा गया, जहां घायल मवेशी का इलाज किया जा रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी मवेशी तस्करों की पता साजी में जुटी हुई है.
