विधायक देवेंद्र यादव ने सभी का कांग्रेस में शामिल होने पर पुष्प गुच्छ से किया स्वागत
भिलाई- प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितकारी योजनाओं और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के काम से प्रभावित होकर भाजपा के सक्रिय सदस्यों और वार्ड 46 दुर्गा मंदिर वार्ड और छावनी के सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस का हाथ थामा है.
दुर्गा मंदिर वार्ड के युवा टीम में संदीप साहू, सूर्य चौधरी, प्रशांत कुमार, राजीव सिंह, शंकर चौधरी, राकेश वर्मा, सूरज म्हाते, विकाश चौधरी, चंचल चौधरी (मिथुन), रवि कृष्णा, आदि कनोजिया, शुभम कंजोईया, उदय, श्रीणु, वनीश, आशिन अली, ललित कुमार, घुपतेश चौधरी, राहुल चौधरी, अनिकेत सहनी, हिमांशु निर्मलकर, रोहित कुमार, साहिल यादव, हर्ष कुमार, श्रवण कुमार शाह, अरविंद चौधरी, राजेश शाह, सुजल, अरविंद, कृष्णा, क्रिश,वेदांत साहू, सुजीत राय छतरी, कुंदन भास्कर, शंकर दयाल सिंह,जीतू कुमार, पुष्कर सिंह राजपूत, कुलदीप पासवान, कामरान अहमद, अंकित साहू, रोहन साहू, पुलकित कुमार शामिल हुए.
इसके अलावा हरेली त्यौहार पर्व के अवसर पर भाजपा सदस्यों व पदाधिकारियों ने भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस से हाथ मिलाया. कांग्रेस के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए आतुर है. वार्ड 40 छावनी के भाजपा के करीब 40 ऐसे सदस्य है जो सालों से भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे और भाजपा का झंडा उठाते रहे हैं. पर भाजपा के बड़े नेताओं ने कभी उन्हें मान सम्मान नहीं दिया. सिर्फ यही नहीं कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों ने कहां की भाजपा रीति नीति शहर के गरीब शोषित पीड़ित जनता के हित में नहीं है. वहां उन्हें काफी घुटन महसूस हो रही थी. छावनी श्रमिक क्षेत्र में भाजपा के शासनकाल में कभी कोई विकास कार्य नहीं हुआ. लोगों की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं था. पर अब जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और जब से भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव है तब से जनता के हित और विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. क्षेत्र में चौतरफा विकास हुआ. शासन भी गरीब असहाय लोगों के लिए कई जन हितेषी योजनाएं चला रही हैं जिससे प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस प्रवेश किया है.
कांग्रेस प्रवेश करने वालों में रूपचंद्र हिरवानी, नूतन बघेल, लक्ष्मण साहू, विक्की सोनी, लाल सिंह साहू, विकास साहनी, राजू विश्वकर्मा, विक्रम वर्मा, राहुल देवांगन, सुनील जैना, विजय पाठक, पूरन प्रजापति, गजेंद्र साहू, विकास यादव, विनय साहू, जितेंद्र तिवारी, मनीष सोनी, नीरज पाठक, मनहरण यादव,भोला तिवारी, राजू साहू, भोला यादव, राजेंद्र यादव, सुरेंद्र साहू, रूपेश कुमार, सोनू बंजारे, मनीष साहू, मदन देवांगन, तब्बू विश्वकर्मा, ओमकार सूर्यवंशी, राजेंद्र देवांगन, घनश्याम साहू, सावन साहु, होला राम सिन्हा, टिंकू यादव, भरत साहू, लेखू साहू, ओम महाराज, कांत साहू शामिल हुए है.
इनके अलावा महिलाओं में चंद्रकला वर्मा, आशा साहू योगेश्वरी साहू, सुलोचना यादव , उषा ताम्रकार, लता साहू, सरस्वती देवांगन, कुसुम साहू, चमेली, ललिता, श्यामा साहू, मंजू यादव, अनु साहू, सावित्री सिन्हा, ज्योति साहू, पूर्णिमा साहू, लता निशा आदि है.
गत दिनों वार्ड 40/41 छावनी श्रमिक नगर में हरेली पर्व का आयोजन किया गया था. वार्ड वासियों ने मिलकर आयोजन किया था. जिसके अतिथि विधायक देवेंद्र यादव थे. उनके समक्ष लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया और कांग्रेस के साथ मिल का जनहित में काम करने की शपथ ली. इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने कांग्रेस परिवार में शामिल होने वाले सभी सदस्यों को पुष्प गुच्छ व कांग्रेस का गमछा भेंट कर सब को कांग्रेस प्रवेश कराया और सब का स्वागत सम्मान किया है.
इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि आप सब ने कांग्रेस परिवार पर जो विश्वास किया है. वह विश्वास हमेशा बना रहेगा. हम सब का उद्देश्य प्रदेश की जनता के हित और विकास के लिए काम करना है. शासन की जनहित के योजनाओं को जनता तक पहुंचा है. कांग्रेस परिवार में सभी का स्वागत कर सब का आभार व्यक्त किया.