नई दिल्ली : भारत के पासपोर्ट की अहमियत और बढ़ गई है. अब भारत के पासपोर्ट पर 57 देशों की वीजा मुक्त यात्रा की जा सकती है. हेनले पासपोर्ट सूचकांक में वर्ष 2023 में इसकी रैंकिंग में सुधार हुआ है. वर्ष 2022 में जहां इसका स्थान 87वां था, वहीं अब 2023 में यह 80वां हो गया है.

इस रैकिंग में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट सिंगापुर का है. इसे पहला स्थान मिला है. इस पासपोर्ट की मदद से 192 देशों की वीजा मुक्त यात्रा की जा सकती है. दूसरे स्थान पर इटली, स्पेन और जर्मनी का स्थान है. इनके पासपोर्ट धारक 190 देशों की बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं. हेनले पासपोर्ट इंडैक्स साल 2023 में भारतीय पासपोर्ट का रुतबा बढ़ा है. अब भारतीय लोग बिना वीजा के दुनिया के 57 देशों में जा सकते हैं यानि इन सभी 57 देशों में भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री मिलेगी.
वहीं यदि टॉप की बात की जाए तो दुनिया में सबसे मजबूत पासपोर्ट का दर्जा सिंगापुर को दिया गया है. साथ ही जापान पहले स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत की यदि बात करें तो 5 अंक के सुधार के साथ वह 80वें स्थान पर पहुंच गया है.
आपको बता दें कि सिंगापुर के लोग बिना वीजा के दुनिया के 192 देशों मे एंट्री पा सकेंगे. वहीं रैंकिंग में यदि सबसे कमजोर पासपोर्ट की बात करें तो अफगानिस्तान का नाम सबसे ऊपर है. इसके बाद ईराक व सीरिया का नंबर आता है. पाकिस्तान को देखा जाए तो वह दुनिया का चौथा देश है, जिसका पासपोर्ट बेहद कमजोर है. पाकिस्तानी पासपोर्ट से कुल 33 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है.
भारत से इन 57 देशों में जाने के लिए है वीजा फ्री
फिजी, मार्शल आइलैंड, माइक्रोनीशिया, नियू, पलाउ आइलैंड, समाओ, तुवालू, वनुआटू, ईरान, जॉर्डन, ओमान, कतर, अल्बानिया, सर्बिया, बारबाडोस, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, डोमिनिका, ग्रेनेडा, हैती, जमैका, मोंटेसेराट, सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट विंसेट एंड ग्रेनेजियन्स, त्रिनिदाद और टोबैगो, कंबोडिया, इंडोनेशिया, भूटान, सैंट लुसिया, लाओस, मकाओ, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, बोलीविया, गैबॉन, गिनी-बिसाऊ, मेडागास्कर, मॉरिटानिया, मॉरीशस, मोजाम्बिक, रवांडा, सेनेगल, सेशल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, तंजानिया, टोगो, ट्यूनीशिया, जिम्बाब्वे, केप वर्डे आइलैंड, कोमोरो आइलैंड, बुरुंडी, कजाकिस्तान, एल साल्वाडोर.
