रायपुर : राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. फूलो देवी नेताम ने अपना इस्तीफा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा नेट्टा डिसूजा को भेज दिया है. फूलो देवी नेताम पिछले सात साल से महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद पर थीं. वर्तमान में फूलो देवी नेता राज्यसभा सांसद भी हैं.

फूलोदेवी नेताम ने अपने पत्र में सात साल के कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार जताते हुए पद पर अब किसी अन्य महिला साथी को काम करने का मौका दिए जाने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहने की बात कही है.

