दुर्ग : जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में संचालित एक बड़े मार्ट में चोरी का मामला सामने आया है. गार्ड होने के बाद भी चोर शटर तोड़कर मार्ट के अंदर घुस गया और वहां से नगदी और चांदी का सिक्का चोरी करके ले गया. हालांकि अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपी नहीं बच सका. उसकी पूरी गतिविधि कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. यह घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है.

पद्मनाभपुर थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस उमेश गुप्ता के मुताबिक मार्ट के मालिक राकेश कुमार साहू ने बताया कि रोज की तरह सुबह मार्ट खुला और उसके बाद रात में बंद होने के बाद वो अपने घर चला गया. अगले दिन सुबह गार्ड ने बताया कि मार्ट का शटर टूटा हुआ है. राकेश मौके पर पहुंचा और देखा कि अंदर गल्ले में रखे लगभग 30 हजार रुपए और चांदी का सिक्का नहीं है. जब उन्होंने मार्ट के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो एक आदमी 9 जुलाई की सुबह 5:00 बजे के आसपास चोरी करते हुए दिखाई दिया.
राकेश साहू की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने पहले तो आवेदन लेकर दो दिन घुमाया. जब चोर पकड़ में नहीं आया तो उन्होंने दो दिन बाद शिकायत दर्ज किया है. साथ ट्रेनी आईपीएस ने दावा किया है वो आज शाम तक आरोपी को पकड़ लेंगे.
