दुर्ग : दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत छावनी चौक में बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मारने वाले आरोपी को पुलिस ने 15 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है और एक्सीडेंट करने वाली स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है.

बता दें कि मंगल बाजार छावनी चौक के पास रविवार रात 7-8 बजे के बीच एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी. इस दुर्घटना में साक्षी साव पिता प्रमोद साव (18 साल) की मौत हो गई थी. वहीं उसका छोटा भाई चंदन साव (16 साल) की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया था. उसका पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, उसमें एक सफेद गाड़ी होने का पता चला.
इसके बाद पुलिस ने हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया से सफेद रंग की स्कॉर्पियो CG 07 CM 4151 को जब्त किया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें अनमोल यादव पिता योगेंद्र (34 साल) निवासी हथखोज ने दुर्घटना करना स्वीकार किया. गाड़ी अनमोल की ही थी और वो खुद पेशे से एक ट्रांसपोर्टर है. पुलिस ने उसके खिलाफ एमवी एक्ट की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
