
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी के प्रोडक्शन हाउस में बन रही एलजीएम (LGM Movie) का ट्रेलर 10 जुलाई को लॉन्च किया गया. इस दौरान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी दोनों के साथ नजर आए. वहीं, एमएस धोनी की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गौरतलब है कि फिल्म का टीजर 7 जून को रिलीज किया गया था, अब इसका ऑडिशन और ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. इस तमिल फिल्म का पोस्टर भी एमएस धोनी ने जारी किया था, वहीं थाला के लिए ये फिल्म खास बनती जा रही है.
LGM ‘लेट्स गेट मैरिड’ 31 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसमें एक कपल व मां की बीच की कहानी है.
https://twitter.com/Nani_71224/status/1678381403866828807?s=20
ट्रेलर लॉन्च के दौरान साउथ के फेमस एक्टर योगी बाबू, जो ‘लेट्स गेट मैरिड (एलजीएम)’ में एक किरदार भी निभा रहे हैं, उन्होंने धोनी से उन्हें सीएसके में एक खिलाड़ी के रूप में शामिल करने के लिए कहा. इस पर धोनी ने कहा- अंबाती रायुडू रिटायर हो गए हैं. ऐसे में हमारे पास सीएसके में आपके लिए जगह है. मैं टीम मैनेजमेंट से बात करूंगा, लेकिन आप फिल्मों में बहुत व्यस्त हैं. मैं आपको बता रहा हूं, हमारी टीम में आपको लगातार खेलना होगा