छत्तीसगढ़ में बीते छह दिनों से चल रही स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई. उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात के बाद आज छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने हड़ताल समाप्ति का ऐलान कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद गैर आर्थिक मांगों पर सहमित बन गयी है. आर्थिक मांगों को जल्द मांग पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वास्थ्य मंत्री की करीब एक घंटे तक वार्ता हुई, जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया है.
श्री सिंहदेव से स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने आज उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर अपनी मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और शासन के समक्ष उनकी बातों को रखने का आश्वासन दिया. श्री सिंहदेव ने राज्य के लोगों के हित में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से काम पर लौटने का आग्रह किया था. स्वास्थ्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही वो इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे और फिर मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात भी कराया जायेगी.