रायपुर : शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ 7600 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने पहुंचे थे. इस दौरान ऐसा पहली बार था जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीएम नरेंद्र मोदी साथ-साथ एक मंच पर दिखाई दिए.
इस दौरान पीएम सीएम से कई बार चर्चा करते हुए भी नजर आए. यह सबके लिए कौतूहल का विषय है कि करीब आधे घंटे की मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और सीएम बघेल के बीच क्या चर्चा हुई. दरअसल इस बात का खुलासा स्वयं भूपेश बघेल ने एक चैनल के इवेंट में किया है.
टीवी चैनल के इवेंट के दौरान जब उनसे पीएम मोदी से की गई चर्चा के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने जंगल सफारी के बाघ का हाल पूछा. सीएम बघेल ने जवाब में कहा कि वह बाघ भी अच्छा है और जंगल सफारी का रेसपॉन्स भी अच्छा आ रहा है. सीएम ने बताया कि शनिवार और रविवार के दिन जंगल सफारी में काफी भीड़ नजर आती है.
बता दें कि साल 2016 में ही एक नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ आए थे और राज्योत्सव में हिस्सा लेकर नवा रायपुर में जंगल सफारी का लोकार्पण किया था. इस दौरान उन्होंने जंगल सफारी में एक बाघ की तस्वीर ली थी. इस तस्वीर की चर्चा ग्लोबल मीडिया में हुई थी. वहीं उन्होंने जीएसटी कलेक्शन को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि इस साल रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन प्राप्त हुआ है.