रायपुर : राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने सजा को जायज बताते हुए याचिका खारिज कर दी है. फैसला आने के बाद सीएम बघेल ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. सीएम बघेल ने कहा, महात्मा गांधी से अंग्रेज डरे थे, आज राहुल गांधी से नरेंद्र मोदी डर रहे हैं.
सीएम बघेल ने आगे कहा, राहुल गांधी ने भारत जोड़ने का काम किया. उन्होंने सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ी. कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक हर जगह राहुल गांधी के साथ लोग थे. आज देशभर में सबसे लोकप्रिय नेता राहुल गांधी हैं. कश्मीर में सबसे प्रिय नेता राहुल गांधी हैं. कश्मीर में फोर्स ने रोका फिर भी नहीं रुके. राहुल गांधी को कितना भी परेशान कर लें भाजपाई, राहुल गांधी न झुकेंगे और न रुकेंगे.
सीएम बघेल ने आगे कहा कि, आज दुनिया राहुल गांधी को सुनना चाहती है. पीएम मोदी सवालों का सामना नहीं कर पा रहे हैं. जनता का विश्वास राहुल गांधी हैं. जनता की उम्मीद और आशा राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी के साथ हम मोर्चे पर खड़े हैं. लड़ेंगे और जीतेंगे.