रायपुर : राहुल गांधी मामले में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, कोर्ट ने निर्णय दिया है उसमें प्रदर्शन का क्या औचित्य? कांग्रेस का देश के संविधान से विश्वास उठ गया है. कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार कर रही है. राहुल गांधी को कोर्ट ने सजा दी है. आने वाले समय में यह भी तैयार है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा, धान का 2184 रुपए मोदी जी दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ के किसान का 20 क्विंटल धान खरीदने में उनके जेब से कुछ नहीं जा रहा. केंद्र सरकार ज्यादा पैसा दे रही है. पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, पीएम मोदी पूरे देश को सौगात दे रहे हैं. गरीबों को मकान दे रहे हैं, मुफ्त में चावल दे रहे हैं, जनधन खाता खुलवा रहे हैं, उज्जवला गैस योजना दे रहे हैं. मोदी जी ने यह बता दिया छत्तीसगढ़ की जनता सोचती है. कांग्रेस सरकार लूटमार में लगी है. भ्रष्टाचार करने वाले बचेंगे नहीं, इस बात की गारंटी पीएम मोदी देकर गए हैं.