
वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा बुधवार रात कर दी गई. हार्दिक पांड्या को टीम की कमान मिली है. वहीं, सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा भी टीम में शामिल किया गया हैं. लेकिन रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल
पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी- 20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार