रायपुर : छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई को होने वाले प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आज शाम अमित शाह राजधानी पहुंच रहे हैं. बता दें कि गृहमंत्री शाह प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और कोर ग्रुप की बैठक लेंगे.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार शाम 6.50 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे. बता दें कि भाजपा कार्यालय में 7.10 से 8.00 बजे तक का समय डिनर के लिए आरक्षित है. इसके बाद रात 10 बजे तक शाह नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. शाह प्रदेश कार्यालय में ही रात्रि विश्राम करेंगे और गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
सूत्रों की मानें तो शाह दो घंटे में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही इस दौरान केंद्रीय संगठन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वन टू वन चर्चा भी होगी. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री 15 दिन में दूसरी पर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं.
