मंतेस्वरी लहरे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
छत्तीसगढ़ हॉकी का अगला मैच 4 जुलाई को ओडिशा के साथ खेला जायेगा
राहुल गौतम राजनांदगांव- हॉकी इंडिया द्वारा दिनांक 27 जून से 07 जुलाई 2023 तक राउरकेला में आयोजित की जा रही. 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ ने अपना तीसरा व क्वालीफाई मैच उत्तरप्रदेश हॉकी के साथ खेला जिसमे उत्तरप्रदेश हॉकी को 5-2 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपना जगह सुनिश्चित किया. शुरुआत में उत्तरप्रदेश हॉकी की टीम ने अपना दबाव बनाते हुए मैच के 7वें मिनट में साक्षी शुक्ला ने 1 गोल दगाकर 1 गोल की बढ़त बनाई थी. किन्तु छत्तीसगढ खिलाड़ियों ने पूर्व में खेले गए मैचों के भांति अपने तीसरे मैच में भी आक्रामक पारी खेलते हुए अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के 10वें ही मिनट में टीम की अनिशा साहू ने 1 गोल करके टीम का स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दी.उसके तुरंत बाद ही मैच के 12वें मिनट में आँचल साहू ने गोल करके मुकाबले में 1- 2 गोल की बढ़त बनाई.
छत्तीसगढ़ हॉकी टीम ने पूरे समय मैच में अपना दबदबा बनाये रखा. दोनों ही टीमों के बीच बड़ा ही रोमांचक मैच देखने को मिला. मैच के मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ टीम 2 के मुकाबले 3 गोलो से बढ़त बनाई हुई थी, मध्यांतर के बाद खेले गए मैच में छत्तीसगढ़ की जूनियर बालिका अपने खेल में बदलाव करते हुए लगातार गोल करने के लक्ष्य से खेलती रही और मैच के अंत तक छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने 2 के मुकाबले 5 गोल से जीत दर्ज कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया.
छत्तीसगढ़ टीम की ओर से आँचल साहू ने 1, अनिशा साहू ने 2, मोनिका तिर्की ने 1, सुनीता कुमारी 1 गोल किए. छत्तीसगढ़ टीम के डिफेंडर खिलाड़ी कु. मंतेस्वरी लहरे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. छत्तीसगढ़ हॉकी का अगला क्वार्टर फाइनल मैच दिनांक 4 जुलाई को ओडिशा के साथ खेला जायेगा. इसके पूर्व छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार को 19-0 तथा दादर नागर हवेली को 22- 01 से पराजित किया था . छत्तीसगढ़ हॉकी टीम में अमिताभ मानिकपुरी कोच,व गायत्री सारथी मैनेजर के रूप में शामिल है.
टीम की इस जीत पर छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी. रविशंकर, हरिंदर सिंह भाटिया, एम.वाय. कुरेशी, विनीता नवघरे, मंजुला बिश्वास,कोषाध्यक्ष आशा थामस सह- सचिव, गोपेस्वर कहरा, राजेश मंडावी, रीना बोरकर, अंसार अहमद, नवीन मसीह, जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता, नीलमचंद जैन, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, नरेश डाकलिया (पूर्व महापौर), भुषण सॉव, गणेश प्रसाद शर्मा, दौलत सिंह चंदेल, आशोक नागवंशी, छोटेलाल रामटेके, अनिल यादव, जिला कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, हॉकी कोच अनुराज श्रीवास्तव, कुमार स्वामी, अजय झा, प्रकाश शर्मा, महेन्द्र सिंग ठाकुर, विरेन्द्र सिंग भाटिया, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे, गुणवंत पटेल, अब्दुल कादिर, राजू रंगारी,मनीष गौतम (स्पोर्ट्स सेल), अमित माथुर ममता गुप्ता, बबिता लिल्हारे, शकील अहमद सहित छत्तीसगढ़ हॉकी के सदस्यों ने बधाई दी.