प्रदेशभर के स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालिन हड़ताल चार जुलाई यानी कल से हड़ताल पर रहेंगे. अपनी छ: सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने जा रहें है. अगर ऐसा होता है तो राज्य भर के स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. हड़ताल में जाने वालों में डियोग्राफर, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, नेत्र सहायक अधिकारी ओटी टेक्नीशियन,स्टॉफ नर्स,वार्ड बॉय सभी शामिल है.

इस बारे में संघ क्ले पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले कई वर्षो से वे मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों के पास अपनी मांगे लेकर पहुंच चुके हैं. लेकिन अब तक मांगे पूरी नहीं हुई है. बताया गया कि हर बार उन्हें शासन कि तरफ से मांगो की पूर्ती के लिए कोरा आश्वासन ही मिला लेकिन इस दिशा मे कोई ठोस पहल नहीं हो सकी. जिसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला किया है.
रेडिएशन भत्ता जो की 30 साल से 50 रुपए है जिसे मूल वेतन का 10% किया जाय.
पदो की संख्या में वृद्धि
रेडिएशन अवकाश
पद नाम परिवर्तन
पदोन्नति क्रम 2800 से 4200 किया जाने और चार स्तरीय वेतनमान की मांग शामिल है.
