दुर्ग- दुर्ग के सांइस कॉलेज के निकट में एक तेज रफ्तार कार ने खड़ी बस से टकराकर पेड़ से भिड़ जाने से 1 की जान चली गई जबकि कार में सवार 5 लोग घायल हो गए. यह हादसा रविवार-सोमवार दरमियानी रात लगभग 3:15 बजे का बताया जा रहा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक युवक की पहचान सेक्टर-7 सड़क 23 निवासी मुकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. वहीं मृतक भी पूर्व में सीआरपीएफ का जवान रहा था. मोहन नगर पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार-सोमवार दरमियानी रात लगभग 3:15 बजे की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार टियागो कार क्रमांक सीजी 07 AU 8234 दुर्घटना का शिकार हो गई. पुलिस ने बताया कि कार में 6 युवक सवार थे. मालवीय नगर चौक के आगे साइंस कॉलेज के समीप एक खड़ी बस से टकराने के बाद कार पेड़ से टकरा गड़ी टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक मुकेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गड़ी हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मुकेश के शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया. वहीं घायलों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल रेफर किया गया. फिलहल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
