
20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शनिवार को इस संबंध में घोषणा की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा.
बता दें कि मानसून सत्र में कई अहम बिल पेश हो सकते हैं. इनमें UCC भी शामिल हो सकता है. इस पर पूरे देश की निगाहें हैं. कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने UCC की वकालत की थी.