रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव की संभावना को बल देने के लिए पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ से लगाव रहता, भावनात्मक लिंक बनाते तो छत्तीसगढ़ हर बार आते हैं, हर साल आते. एकदम से चुनाव के समय आएंगे तो हर आदमी समझता है.
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे कहना तो नहीं चाहिए लेकिन वे लोग आकर भरपाई कर रहे हैं. कांग्रेस अपने केंद्रीय नेतृत्व पर उतना निर्भर नहीं है. हम उनके मार्गदर्शन से यहां पर अच्छा काम कर रहे हैं. केंद्रीय नेतृत्व को हम पर विश्वास है. केंद्रीय नेतृत्व ने हमें कहा है आप कॉन्फिडेंट रहिए, बस ओवर कॉन्फिडेंट नहीं.
सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से फील्ड में ज्यादा पहल हो रही है. कांग्रेस भी अपने राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित कर चुकी है. राहुल जी, खड़गे जी प्रियंका जी भी आएंगी. बीजेपी भी अपने नेताओं को बुला रही है. कांग्रेस अपने केंद्रीय लीडर के मार्गदर्शन में काम करते आई है. इसका बोनस हमको मिल सकता है. केंद्रीय नेतृत्व कहता है ढिलाई मत करो, सतर्कता से काम करो. मजबूती से लोगों के बीच में जाओ फिर चुनाव में भाग लो. मीडिया कह रहा है कांग्रेस आएगी, नेशनल मीडिया सरकार बनने की पूरी संभावना जता रहा है. केंद्रीय नेतृत्व का हमेशा मार्गदर्शन रहता है. लेकिन हमें कॉन्फिडेंट रहना है ओवर कॉन्फिडेंट नहीं. क्योंकि मतदाता जागरूक हैं. समझते हैं हमारे लिए नहीं आ रहे हैं.
मानसून सत्र को लेकर विपक्ष की तैयारियों पर बाबा ने कहा कि विपक्ष औपचारिकता निभा रही है. हमें मतदाताओं को विश्वास में लेना है. हम लोगों ने इसके लिए पूरी तैयारी की है. सीएम हाउस में देर रात हुई बैठक को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कमेटी के गठन की चर्चा हुई. फील्ड में जो काम हो रहा है उसकी समीक्षा हुई. पोलिंग बूथ में जो काम हुआ हैं उसे आपस में साझा किया. राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन को लेकर उन्होंने कहा कि सिकलसेल को खत्म करना हमारे लिए बहुत जरूरी है. केंद्र सरकार भी इसका इनीशिएटिव ले रही है.