रायपुर : टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने पर छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ गया है. भाजपा न केवल कांग्रेस पर हमलावर है बल्कि वह इसे कांग्रेस का डर बताकर सिंहदेव का भी अपमान बता रही है.

टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को उपमुख्यमंत्री बनाने का अधिकार नहीं है. यह अधिकार मुख्यमंत्री का है, राज्यपाल का है. जिसे ढाई साल मुख्यमंत्री बनाने का वादा था उसे 4 महीने के लिए उपमुख्यमंत्री बनाया जाना टीएस सिंहदेव का अपमान है. चला चली की बेला में कांग्रेस ने अपने अंतरकलह को मिटाने का यह प्रयास किया है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का, नशे का, अराजकता का गढ़ बना रखा है. जनता के आक्रोश से कांग्रेस डरी हुई है. इन सब फैसलों से अब कुछ नहीं होने वाला.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की हिटलरशाही और एकला चलो की नीति से जनता त्रस्त है और कांग्रेस के अंदर इसको लेकर अंतर कलह मचा हुआ था. उस दागदार चेहरे को साफ करने के लिए अपमानजनक ढंग से 3 माह के लिए टीएस सिहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सिहदेव जी ने मन मसोसकर उप मुख्यमंत्री का पद तो स्वीकार कर लिया है परंतु वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्वीकार नहीं कर पाएंगे. जो 4 वर्ष तक अपमान का घूंट पीते रहे और जिन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा वे तब कुछ नहीं कर पाए तो अब क्या खाक कर पाएंगे.
उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो गया है कि अब कांग्रेस पार्टी ने यह मान लिया है कि ईडी ने जो जांच की थी उसमें भूपेश बघेल शामिल हैं. अभी तो खेत घोटाला, जंगल घोटाला, जमीन घोटाला, धान घोटाला, डीएमएफ घोटाला सामने आना बाकी है. जनता जानना चाहती है कि टीएस सिंहदेव जी इसका विरोध करेंगे या वह भी इसमें शामिल हो जाएंगे.
क्या बोले सिंहदेव…
छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद टी.एस. सिंह देव ने कहा- आभार व्यक्त करना चाहूंगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ज़िम्मेदारी दी है…. सबको साथ लेकर चलना है और कोशिश करनी है कि सीमित समय में भी कांग्रेस के भले के लिए, छत्तीसगढ़ के भले के लिए, लोगों के भले के लिए जो कर सकते हैं, वो करना है.
