छत्तीसगढ़ में चार महीने बाद विधानसभा के चुनाव हैं. चुनाव से पहले पार्टी की गुटबाजी खत्म करने के लिए कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को अब छत्तीसगढ़ के नए उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की गई है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के ढाई-ढाई साल की चर्चा थी.


आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल 2019 से जब से कांग्रेस की सरकार बनी थी तब से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच काफी मतभेद देखने मिले थे. दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच भी इस मुद्दे पर कई घंटे तक चर्चा चली. इस बार टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उप मुख्यमंत्री की घोषणा की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई
हैं तैयार हम.
महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ. @TS_SinghDeo pic.twitter.com/1sRZqsEU2W— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 28, 2023
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हमने पिछले साढ़े चार साल में जो किया है, उस पर चुनाव लड़ेंगे. 2018 में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़़ा गया, जिसका परिणाम बेहतर आया था. इस साल भी हम सामूहिक नेताओं के आधार चुनाव लड़ेगे, क्योंकि इसमें टीम को कोई भी लीड कर सकता है. कांग्रेस पार्टी स्वयं एक चेहरा है. मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने का कोई सवाल ही नहीं है.
