
कमलजीत सिंह
भिलाई- मंच को संबोधित करते हुए दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि मोदी जी की सरकार की बहुत सारी योजनाएं संचालित हो रही हैं और योजनाओं को चलाने मे जो कार्य सक्षमता संबंधित अधिकारियों में होती है वो मैने जोशी जी, अतुल जी के माध्यम से देखा है. दुर्ग लोकसभा सांसद श्री बघेल ,अतुल कुमार पाण्डेय उपनिदेशक, राजेश जादौन उपनिदेशक, श्याम सुन्दर जोशी क्षेत्रीय निदेशक नेहरू युवा केंद्र दिल्ली उपस्थित थे.
दुर्ग में नेहरू आर्ट के द्वारा चार दिन पहले कार्यक्रम में युवा संवाद, सांस्कृतिक, युवा पेंटिंग की सांखला कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बघेल जी ने बताया कि सभी प्रतिभागी बच्चे दूर दराज से आते हैं उनमें मैंने देखा कि दो बच्चों ने बालाघाट से दिल्ली में आकर इस मंच पर अपने उद्बोधन दे रहे हैं, आप बीती सारी जानकारी दे रहे हैं. हमारे छत्तीसगढ की बेटी बिना देखे यहां आकर सब कुछ बता रही है, थोड़ी घबराहट होती है, जब बड़े मंच पर बड़े लोगों के साथ बैठकर अपनी बातें रखने में थोड़ी झिझक होती है, ऐसी ही झिझक हमारे मन में भी होती है. जब हम भी मोदी जी के साथ में होते हैं, ये स्वाभाविक है धीरे धीरे हमको मजना है.
लोगो से बाते साझा करते हुए कहा कि आप लोग छत्तीसगढ़, बिहार,मध्यप्रदेश जैसे विभिन्न जगहों से आये हैं और यहां आकर यहां का बदला-बदला सा वातावरण, माहोल, भीड़-भाड़, दिल्ली मेट्रो सिटी आदि नयापन है.
चकाचौंध के माहौल और गांव के माहौल से बहुत कुछ अलग देखने को मिलता है, शहरों के लोग तो एक दूसरे को जानते नहीं है पड़ोसी को पहचानते नहीं है, गांव में हमारे यहां आत्मीयता है. आप लोग यहां दिल्ली से लौटकर जाओगे तो आप से लोग पुछेंगे क्या अनुभव रहा यहां से आपको मिली जानकारी को आप लोग उनको सांझा करेंगे ताकि उनको यहां का लाभ मिलें.