युवक को महिला के नाम से फेसबुक आईडी बनाना महंगा पड़ गया है. महिला के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पीड़िता के फोटो लगाकर अश्लील बातें करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह माला सुरुजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 1 जून के बाद अज्ञात व्यक्ति फोन कर उससे अश्लील बात करता है और एक फेसबुक एकाउन्ट बनाकर उसमें मेरा फोटो लगाया है, जो मेरा नहीं है, प्रार्थियों की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 509 (ख) भादसे व 66 (सी) आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया.

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी सूरजपुर को दिए. थाना सूरजपुर की पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान नई तकनीक की मदद लेते हुए जानकारी निकाला, जो पाया कि आरा मुकिम मोहम्मद (23 वर्ष) निवासी सिंगरौली मध्यप्रदेश के द्वारा फर्जी आईडी बनाया है, जिसे दबिश देकर पकड़ा गया. पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिससे घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त कर गिरफ्तार किया गया.
