बरसात का मौसम आते ही सर्पदंश का मामला सामने आने लगे है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दो अलग-अलग मामले में सांप काटने से 2 लोगों की मौत हो गई. एक की मौत ईलाज के लिए घर से अस्पताल ले जाने के दौरान हुई तो दूसरे की मौत ईलाज के दौरान हो गई. मामले में गौरेला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पहला मामला मरवाही थाना क्षेत्र के रटगा गांव का है. यहां निवासरत बिमला बाई रात में सो रही थी. इस दौरान उसे उसके पैर में कुछ चुभने का अहसास हुआ. उसकी नींद टूट गई और परिजनों को यह बात बतलाई. मामूली बात समझते हुए परिजन फिर सोने चले गए. कुछ समय बाद बिमला की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. डाॅक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
दूसरा मामला कोटमी चैकी इलाके का है. कोटमी निवासी बलदेव सिंह कोराम अपने घर में कुछ काम कर रहे थे. इसी दौरान पेटी के नीचे से एक जहरीला सांप निकला और उसे डस लिया. बलदेव परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचा पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
