छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के कैंप पर नक्सलियों ने किया हमला कर दिया. उन्होंने कैंप को निशाना बनाकर देशी लॉन्चर दागे थे. इस दौरान फायरिंग भी हुई. लेकिन जवानों की सतर्कता और जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली अपनी जान बचाकर भाग गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि, वे बड़े हमले की तैयारी के साथ आए थे. वहीं घटना की आधिकारिक पुष्टि अबतक नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक फिरहाल जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों को जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले हैं. फिलहाल कोई हताहत खबर नहीं आई है. मामला जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का है.

