बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को बीजेपी विरोधी दलों की बैठक हुई है. बैठक में 17 दलों के नेताओं ने शिरकत किया. पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी नेता लालू यादव ने मजाकिया अंदाज में राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे दी. उन्होंने कहा कि आप हमरी सलाह माने नहीं. शादी कर लेना चाहिए था न. अभी समय बीता नहीं है. आप शादी करिए और हम लोग बाराती चलें. शादी करिए. बात मानिए. आपकी मम्मी को पक्का कहना पड़ेगा. मम्मी आपकी बोलती थीं कि हमारी बात नहीं मानता, शादी करवाइए आप. इसके बाद राहुल गांधी ने कुछ मुस्कुराते हुए कहा, लेकिन लालू को सुनाई नहीं दिया. लालू ने दोबारा पूछा, लेकिन तब तक बाकी नेता ठहाके मारकर हंसने लगे.
इस बैठक में 15 दलों के कुल 27 नेता शामिल हुए. मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में बीजेपी (BJP) के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में उतरने की साझा रणनीति पर मंथन किया गया. विपक्षी दलों का ये महामंथन करीब 4 घंटे तक चला. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेजबानी में ये बैठक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की हुई. अगली बैठक शिमला में होगी और जल्द तारीख का ऐलान किया जाएगा