रायपुर– छत्तीसगढ़ के पांच जांबाज युवा सेना में इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून से कमीशन्ड प्राप्त कर सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट बनकर देश के सेवा हेतु तैयार है. इन युवा सैनिकों ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से सौजन्य भेंट की. राज्यपाल ने इन युवाओं कोे बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. राज्यपाल से नौसेना के लिए चयनित लेफ्टिनेंट सौरभ कपूर, लेफ्टिनेंट चिन्मय ठाकुर, लेफ्टिनेंट कुशाग्र गर्ग और लेफ्टिनेंट धनंजय साहू ने मुलाकात की.

