दुर्ग प्रवास पर पधारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, ओपी चौधरी, नरेश गुप्ता, रामू रोहरा, नंदन जैन, किशोर महानंद, मोती लाल साहू, लक्ष्मी वर्मा, नंदे साहू,चुन्नीलाल साहू, सांसद सुनील सोनी और रवि भगत व गिरिराज मौजूद रहे. इन सभी ने विमानतल पर गृह मंत्री अमित शाह का भावभीना स्वागत किया.