
नई दिल्ली : भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों को अब राहत मिल सकती है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश और बिहार कुछ दिनों से भयंकर गर्मी के चपेट में हैं. तेज गर्मी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग का बारिश को लेकर अपडेट जारी हो गया है. आईएमडी ने 10 राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
आईएमडी का अपडेट यूपी और बिहार के लोगों के लिए राहत की खबर लेकर आया है. आईएमडी ने 10 राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इसमें बिहार भी शामिल है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में अभी गर्मी और सताने वाली है. आईएमडी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तटीय आंध्रप्रदेश भारी बारिश की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार आज उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इस दौरान बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. बुधवार को मध्यप्रदेश, झारखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, रायलसीमा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, केरल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है.