
कमलजीत सिंह
जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान का दो दिवसीय कार्यशाला एस एच जी मेला एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जैन भवन सेक्टर 6 भिलाई में 17 एवं 18 अक्टूबर को हुआ. माननीय विजय बघेल सांसद लोकसभा दुर्ग विशिष्ट अतिथि हेमचंद विश्व विद्यालय के कुलपति अरुण पलटा व लोक अदालत नेहा गुप्ता, मैत्री माथुर उपभोक्ता फोरम पायल जैन कमल चंद जैन अक्षय पात्रा के अध्यक्ष व्योम पाद दास की गरिम्य उपस्थिति में फीता काट कर 11 शंखों की ध्वनि के साथ गायत्री मंत्रों का उच्चारण करते हुए भारत माता के तेलचित्र पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विजय बघेल को शाल, श्रीफल, मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा जन हित में शुरू गई जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है, साथ ही साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महिलाओं द्वारा स्व निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं विक्रय किया गया. दीपावली पर्व के पूर्व अच्छी बिक्री के साथ अच्छी आय हो, लगभग 86 स्टाल महिलाओं ने लगाया, अपने हुनर का प्रदर्शन कर वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई.
आयोजन के सहयोगी मनोज ठाकरे ने बताया कि ड्रीम प्रोजेक्ट स्व सहायता समूह सस्ता स्वदेशी भारत को एक बड़ा आकार देने के लिए किया गया. सांसद विजय बघेल अपनी धर्मपत्नी रजनी बघेल जी के साथ सभी स्टालों का निरीक्षण कर उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि नारी बढ़ेगी तो देश गढ़ेगी. महिलाओं का हौसला बढ़ाने जमकर खरीदारी भी की, नए-नए पकवान का स्वाद चखा. मुख्य आकर्षण महिलाओं के द्वारा तैयार की गई ज्वेलरी एवं आर्टिफिशियल के साथ अनेक व्यंजनों में नारियल लड्डू, लिट्टी-चोखा, बांस से बने अटकलों को लाजवाब कहा. सांसद विजय बघेल ने सभी स्टालों की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया.
आयोजन के सलाहकार भानु राव जी ने कहा कि भिलाई महिला समाज सी मार्ट पावर हाउस एवं आशा आप्टिकल के द्वारा नि:शुल्क चश्मे का जांच किया गया. चिकित्सा शिविर में बी.पी. शुगर का भी जांच किया गया. एफ एस डी एम आई के फाॅयर सेफ्टी का प्रदर्शन किया गया कि कभी भी घर में महिलाओं को खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में आग लग जाएं तो अपने आप कैसे बचे इसकी जानकारी शत्रुघन धनकर रवि एवं सहयोगी रहे प्रथम दिवस के कार्यशाला में जिला व्यापार उद्योग केन्द्र शुशांत त्रिपाठी एवं शिवा राबर्ट ने सरकार की योजना की जानकारी दी इस अवसर पर लता ऋषि चंद्राकर, भानु राव, रजनीकांत पाण्डेय, शंकर लाल देवांगन, योगेन्द्र सिंह, लक्ष्मीकांत तिवारी, अशोक जैन, अब्दुल नासिर, ममता साहू, डॉ मेघराज साहू, निर्मला गुप्ता, सरिता चंद्राकर, रामनरेश यादव, राकेश सिंह, नईम खान, किरण भोसले, शशिकांत दुबे, बालुराम वर्मा, निशु पाण्डेय, राज आचार्य, फनेन्द्र बोस, डॉ लक्षप्रद रानु लक्षप्रद, भागचंद जैन, संतोष ठाकुर, महेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश पटेल, मंच संचालन निता चौरसिया ने किया.