छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तैयारी के बीच राजिम में एक बड़ी खबर आ रही है. चुनाव से पहले 300 कांग्रेस कार्यकताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. देर शाम राजिम के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया. ये सभी कार्यकर्ताओं ने जनपद सदस्य को निष्कासित किए जाने से नाराज थे. दरअसल, कुछ दिन पहले जिला कांग्रेस कमेटी ने जनपद सदस्य संतोष सेन को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया था. उन पर चक्काजाम में अपने पार्टी के खिलाफ नारे लगाने का आरोप था. कहा गया था कि पार्टी के विधायक और मंत्री के खिलाफ उन्होंने नारे लगाए हैं. अब उनके समर्थन में 300 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.