रायपुर : भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के अनुशंसा पर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 8 स्कूलों के मरम्मत, अतिरिक्त कक्ष निर्माण व शौचालय निर्माण, मरम्मत के लिए 1 करोड़ 19 लाख 66 हजार रुपए स्वीकृत किया है.
शासकीय प्राथमिक शाला संजय नगर जीर्णोधार हेतु 6.65 लाख, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला अयोध्या नगर चंगोराभाठा अतिरिक्त कक्ष निर्माण 16.10 लाख, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला संतोषी नगर अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं शौचालय जीर्णोद्धार 19.70 लाख, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय संतोषी नगर 4 अतिरिक्त कक्ष निर्माण 32.20 लाख, शासकीय प्राथमिक शाला अमीनपारा 2 शौचालय जीर्णोधार 3.62 लाख, शासकीय प्राथमिक शाला विवेकानंद नगर 4 अतिरिक्त कक्ष 32.20 लाख, शासकीय प्राथमिक शाला शहीद पंकज विक्रम धरम नगर जीर्णोधार 5.47 लाख, शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला अश्विनी नगर शौचालय जीर्णोधार 3.62 लाख की राशि स्वीकृत की गई है.
विधायक का कहना है कि इन कार्यों से वहां पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने जिला प्रशासन व निर्माण एजेंसी से कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूरा करने को कहा है.