छत्तीसगढ़ कैडर के दो आईपीएस को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. 2004 कैडर की आईपीएस नेहा चंपावत को NCRB में आईजी और 2004 कैडर के ही IPS अभिषेक पाठक को बीएसएफ में आईजी बनाए गए हैं. बता दें कि पिछले दिनों ही छत्तीसगढ़ के चार IPS अफसरों को केंद्र ने IG इम्पैनल किया था, जिसमें नेहा चंपावत, अभिषेक पाठक, अजय कुमार यादव और संजीव शुक्ला के नाम शामिल थे.