रायपुर : आदिपुरुष फिल्म को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी विवाद हो रहा है. इस फिल्म को बैन करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम बघेल ने कहा कि जनता की मांग आएगी तो आदिपुरूष को छत्तीसगढ़ में बैन करने की बात सोची जाएगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले बॉलीवुड पर कोई नियंत्रित नहीं था, लेकिन आज सबको नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. डायरेक्टर और लेखक दिल्ली के इशारे पर काम कर रहे हैं. कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी पर बोलने वाले भाजपा नेता चुप क्यों है. सीएम ने कहा कि जनता की मांग आएगी तो आदिपुरूष को छत्तीसगढ़ में बैन करने की बात सोची जाएगी.
बता दें कि प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के रिलीज होते ही देशभर में बवाल मचा हुआ है.