
नई दिल्ली : अभिनेता प्रभास द्वारा अभिनीत रामायण पर आधारित चर्चित फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस फिल्म ने अब तक के सभी फिल्मों के रिकाॅर्ड तोड़कर पहले ही दिन 150 करोड़ की कमाई कर ली है. द केरल स्टोरी और पठान के बाद इस फिल्म के लिए दर्शक अच्छी खासी संख्या में जुट रहे हैं. एक सीट भगवान हनुमान के लिए भी खाली रखी गई. फिल्म को मिल रही मिजी-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद पहले दिन इसने बंपर कमाई की.
आदिपुरुष ने एडवांस बुकिंग से ही ऑलमोस्ट 3 करोड़ रुपये के करीब ग्रॉस कलेक्शन एडवांस में जुटा लिया था. ऐसे में भारत में फिल्म 75 से 80 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है. वहीं, ‘आदिपुरुष’ के ओपनिंग कलेक्शन के शुरूआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 87 से 90 करोड़ रुपये की रेंज में नेट कलेक्शन किया है. फिल्म में अभिनेता प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता), सनी सिंह ने शेष (लक्ष्मण) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है.
इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है और टी-सीरीज कंपनी निर्माता है. दिन में, ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर “आदिपुरुष” फिल्म चर्चा में रही. इस दौरान सीट पर बैठते समय लोगों के प्रार्थना करने की वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं. कहीं भगवान हनुमान के फोटो और फूलों से सजी एक सीट, तो कहीं भगवा रंग के कपड़े में लिपटी सीट पर हनुमान का फोटो रख कर माला पहनाई हुई थी और सीट पर “जय श्री राम” लिखा हुआ था.
फिल्म रिलीज होने से पहले निर्माताओं ने जमकर प्रचार किया था. बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है. व्यापार विशेषज्ञों ने “आदिपुरुष” की अग्रिम बुकिंग संख्या को देखते हुए शानदार शुरुआत का संकेत दिया है. फिल्म ने पहले दिन 80 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की. ‘पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड’ के सह-सीईओ गौतम दत्ता ने फिल्म की रिलीज से पहले बताया कि वे पहले दिन “करीब 80-85 करोड़ रुपये” कमाई होती देख रहे हैं.
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 25 सिनेमाघर चलाने वाले सनी चंडीरमानी ने भी फिल्म की शानदार शुरुआत की उम्मीद जताई थी. वहीं, ‘आदिपुरुष’ की बॉक्स ऑफिस रफ्तार बता रही है कि फिल्म का फाइनल भारत कलेक्शन 90 करोड़ से पार है औऱ सिर्फ भारत में ही ‘आदिपुरुष’ का ग्रॉस कलेक्शन देखें तो 110 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है.
आदिपुरुष को लेकर विवाद जारी
बता दें कि फिल्म को लेकर विवादों का सिलसिला इसकी रिलीज के बाद भी जारी है. ‘आदिपुरुष’ में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले देवदत्त नागे के ‘टपोरी’ स्टाइल से लेकर रावण के खलनायक जैसे अवतार दिखाने को लेकर इसका विरोध किया जा रहा है.