रायपुर : जून का आधा महीना बीत चुका है लेकिन अभी भी लोग भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान है. उमस ने सभी के हाल को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 20 जून के बाद मानसून की एंट्री हो जाएगी. वही आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में लू चलने के आसार है.
हालांकि कुछ जगहों पर अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आने वाले दो दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. इन दिनों सुबह से ही तपिश शुरू हो रही है और दोपहर तक इसमें और बढ़ोतरी हो जाती है. दोपहर की धूप चुभने लगी है और दिन के साथ ही रात का तापमान भी बढ़ने लगा है.
शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा. प्रदेश भर में सक्ती सर्वाधिक गर्म रहा, एआरजी सक्ती में अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला है. इसके प्रभाव से शनिवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा व गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं.