
भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा सत्र 2023-24 के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) ट्रेड में अपरेंटिस ट्रेनी के रूप में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है, जिसके अनुसार दिनांक 29 जून 2023 तक ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं. अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है.
पदों के नाम – कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)
पदों की संख्या – कुल 35 पद
विभाग का नाम – भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC)
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 14-06-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 29-06-2023
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैट्रिक और COPA ट्रेड में NCVT/SCVT से संबद्ध ITI प्रमाणपत्र होना चाहिए.
चयन का तरीका
- चयन तैयार योग्यता सूची और कोलकाता में काम करने के इच्छुक के आधार पर होगा.
- दो आवेदकों के समान अंक होने की स्थिति में अधिक आयु वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी. जन्मतिथि भी समान होने की स्थिति में मैट्रिक की परीक्षा पूर्व में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पहले विचार किया जायेगा. कोई लिखित परीक्षा या वाइवा नहीं होगा.
- आवेदकों का अंतिम चयन मूल प्रशंसापत्र के सत्यापन के अधीन होगा.
- मेरिट सूची से अनुपस्थित और अस्वीकृत उम्मीदवारों के विवरण प्राप्त होने पर ही स्टैंड-बाय सूची में उम्मीदवारों को शामिल होने की पेशकश की जाएगी.
- मेरिट के क्रम में प्रस्ताव सख्ती से जारी किए जाएंगे.
- अस्थायी कार्यक्रम की सूचना केवल ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे दस्तावेज़/प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए संबंधित कार्यालय को रिपोर्ट करने के लिए अल्प सूचना पर तैयार रहें.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अप्रेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऑनलाइन आवेदन 14 जून 2023 से सक्रिय है. ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के बाद, आवेदकों को नियत समय में अपने मूल के साथ दस्तावेज़/प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा (तारीख ईमेल के माध्यम से सूचित की जाएगी). ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून 2023 है.