सरगुजा : अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारा है. यहां 4 लड़की और मसाज कराते कुछ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं स्पा सेंटर संचालक मौके से फरार हो गया. स्पा सेंटर से बरामद की गई लड़कियों में दूसरे प्रदेशों की लड़कियां बताई जा रही है. कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसके साथ ही जानकारी यह भी दी जा रही है कि ये स्पा सेंटर बिना लाइसेंस के संचालित किए जा रहे थे. सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर इस कार्यवाई को अंजाम दिया है. वहीं नगर निगम द्वारा स्पा सेंटर को सील भी कर दिया गया है. बहरहाल संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए लड़के और लड़कियों को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म है, और पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य स्पा संचालक भी दहशत में हैं.
