बिलासपुर : बिलासपुर उच्च न्यायालय द्वारा विधिक सेवारत पांच न्यायिक पदस्थापना आदेश आज जारी किया है. जिसमे प्रिंसिपल सेक्रेटरी विधि-विधाई रामकुमार तिवारी को रायपुर से सरगुजा (अंबिकापुर)का डिस्ट्रिक्ट जज के तौर पर तबादला आदेश जारी किया है. इसी तरह चार अन्य जजों को भी नई पदस्थापना दी गई है.