रिसाली- नगर निगम रिसाली के महापौर शशि सिन्हा ने स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम वार्ड क्रमांक1, 2,3,4 में झिरिया तालाब का आज औचक निरीक्षण किया. तालाब को व्यवस्थित व सुन्दर बनाने विकास कार्यों को प्रत्यक्ष निरीक्षण कर देखा वहां झिरिया तालाब 20 लाख की लागत से निर्माण कराए जा रहे. महापौर शशि सिन्हा ने वार्ड इंजीनियर से निर्माण हो रहे कार्य की जानकारी ली एवं तालाब के जीर्णोद्धार हेतु प्रस्ताव बनाने निर्देश दिए.

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा तालाब में इनलेट-आउटलेट एवं जीर्णोद्धार की मांग स्थानीय मंत्री ताम्रध्वज साहू से की जा रही थी. जिसके लिए मंत्री ने तालाब में निर्माण हेतु शासन से 20 लाख की स्वीकृति प्रदान की.
निरीक्षण में महापौर परिषद के सदस्य चंद्रभान सिंह ठाकुर,अनूप डे, गोविंद चतुर्वेदी, चंद्रप्रकाश सिंह, सोनिया देवांगन, स्थानी पार्षद टीकम साहू, विनय नेताम, एल्डरमैन राहुल, इंजीनियर नितेश साहू उपस्थित रहे.
