कांकेर : कांकेर के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया. मौके पर जवानों ने एक रायफल भी बरामद किया है. फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है. बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान पहुंचे थे. बस्तर आईजी पी सुंददराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को छोटेबेठिया क्षेत्र में आरकेबी डिवीजन सचिव, मेंढकी एलओएस कमाण्डर के साथ करीब 20-25 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद डीआरजी और बीएसएफ 132 बटालियन के जवानों को संयुक्त रूप से कोटरी नदी के पूर्वी क्षेत्र के ग्राम आमातोला, बिनागुण्डा एवं कालपर की ओर ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया.
गश्त के दौरान जवान आगे बढ़ रहे थे, तभी सुबह करीब 7 बजे बीनागुंडा के पास घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जान बचाकर भाग निकले. इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग शुरू की. इसमें एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है.
इसी इलाके में कुछ दिन पहले नक्सलियों ने की थी आगजनी
वहीं शव के पास जवानों को 303 बोर की एक राइफल भी बरामद हुई है. अभी तक मारी गई महिला नक्सली की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जवान उसका शव लेकर लौट रहे हैं. पांच दिन पहले इसी इलाके में नक्सलियों ने कई वाहनों में आग लगा दी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर यहां नक्सली गतिविधियां बढ़ रही हैं.
