
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी आ रही है कि वो विश्व कप (World Cup) और एशिया कप (Asia Cup) का आनंद अपने मोबाइल पर मुफ्त में उठा सकेंगे. इसके लिए कोई शुल्क नही देना होगा. इस ऐलान के बाद अब आपको टूर्नामेंट के मैच देखने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी. कंपनी की तरफ से जारी की आधिकारिक जानकारी के अनुसार डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने क्रिकेट के खेल को सभी फैंस तक आसानी से पहुंचाने के नजरिए से यह फैसला किया है. इसी के साथ कंपनी ने अपनी एप डिज्नी प्लस हॉटस्टार को मोबाइल फोन यूजर्स के लिए और अधिक आसान बनाने का फैसला भी किया. ताकि फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद बिना किसी रुकावट के साथ देख सके.
एशिया कप सितंबर और वनडे वर्ल्ड कप इस साल के आखिर में एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर अभी नतीजा आना बाकी है, लेकिन इसके मुकाबले सितंबर 2023 में कराये जाने हैं. इसके बाद भारत में साल 2023 के अंत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है. इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है. इसमें मेजबान भारत को मिलाकर जहां 8 टीमें सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं 2 टीमें जिम्बाब्वे में इसी महीने शुरू होने वाले क्वालीफायर राउंड के जरिए मुख्य टूर्नामेंट में क्वालीफाई करेंगी. इन टीमों में श्रीलंका और वेस्टइंडीज भी शामिल है.