
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘ओह माय गॉड’ का सीक्वल ‘ओह माय गॉड 2’ अब जल्द ही सिनेमाघरों में होगी. फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. पहले पार्ट में अक्षय कुमार को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया था. वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे. ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी प्रमुख भूमिकाओं में है.
शुक्रवार को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ओह माय गॉड 2 का एक पोस्टर शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में… पोस्ट में अक्षय कुमार, भगवान शिव के गेटअप में नजर आ रहे हैं. ओह माय गॉड 2 का निर्देशन अमित राय ने किया है. इस फिल्म के निर्माता अश्विन वर्दे, वायकॉम 18 और जियो स्टूडियो हैं. पोस्टर में इसके ऊपर हिंदी में रिलीज की तारीख लिखी हुई है, जिसके नीचे ‘ओएमजी 2’ लिखा हुआ है.
उल्लेखनीय है कि, साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर ‘ओह माय गॉड’ बड़ी हिट साबित हुई थी. अब, ओह माय गॉड की सफलता के 11 साल बाद, अक्षय कुमार सोशल कॉमेडी ‘ओह माय गॉड 2’ के साथ वापस आ गए हैं. अब तक, फिल्म के पोस्टर ने प्रशंसकों को काफी प्रभावित इम्प्रेस किया है.