छत्तीसगढ़ में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में झुलसाने वाली गर्मी से लोग बेहाल हैं. इस साल 2023 में फरवरी से मार्च तक भीषण गर्मी रही. कई जिलों में अधिकतम तापमान से लू की संभावना बनी रही. इस दौरान बादल छाने की वजह से तापमान में गिरावट से लू कम देखने को मिला. माना जा रहा है कि ऐसा 30 साल बाद हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान में भी बादल छाने के साथ साथ हल्की बारिश की वजह से लू नहीं लगी. बीते दिनों विभाग के एक्सपर्ट ने लू लगने का अलर्ट जारी किया था. फरवरी महीने के जाते ही गर्मी शुरू हो जाती है. सामान्यतौर पर देखा जाए तो प्रदेश में गर्मी मई तक ही रहती है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में एक-दो स्थानों में हल्की से माध्यम बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.3 है. एक-दो दिन का उत्तरी छत्तीसगढ़ से लेकर उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक पूरे तेलंगाना में औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बनी हुई है. अगले 48 घंटों के दौरान केरल में मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
प्रदेश में अधिकतम तापमान जांजगीर जिला में 45.3 डिग्री सेल्सियस है. रायगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस, रायपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 42.6 डिग्री सेल्सियस कोरबा में 41.1 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 42 डिग्री सेल्सियस, मुंगेली में 42.1 डिग्री सेल्सियस, बलौदाबजार में 43. 4 डिग्री सेल्सियस, महासमुंद में 42.2 डिग्री सेल्सियस, राजनांदगांव में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. अन्य जिलों में भी यही हाल है.
