रायपुर : बीजेपी और भाजयुमो की ओर से आज भ्रष्टाचार की बारात निकाली जाएगी. मंगलवार शाम 5 बजे रायपुर के जयस्तंभ चौक से भ्रष्टाचार की बारात निकलेगी, जो शंकर नगर पहुंचकर खत्म होगी. यह बारात एक शादी-ब्याह की तरह ही निकलेगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेगी. यह बारात जयस्तंभ चौक से शंकर नगर तक मंत्री कवासी लखमा के निवास तक पहुंचेगी.
सबसे बड़ी और खास बात ये है कि भाजयुमो ने इस बारात में बारातियों को शामिल करने के लिए तंज भरा आमंत्रण कार्ड छपवाया है. यह न्यौता कार्ड काफी अनोखा है. इसमें दो हजार करोड़ के भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा गया है.
भाजयुमो का आरोप है कि आज के समय में पिछले एक साल से भूपेश सरकार के काले कारनामे लगातार उजागर हो रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं है, जब कोई भ्रष्टाचार न निकले. ये सरकार गांधी परिवार का एटीएम बनके बैठी है. इनके इसी भ्रष्टाचार को लेकर आज जनता के बीच हम भ्रष्टाचार की बारात में बाराती बनकर जाएंगे.
बारातियों के लिए बीजेपी और भाजयुमो ने छपवाए दो आमंत्रण कार्ड, यहां देखें-